देवरिया : रामपुर कारखाना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंप्यूटर(Computer) की मदद से फोटोशाप(Photoshop) का प्रयोग कर जाली नोट(note) बनाने वाले तीन युवकों को पकड़ा है।
इनकी पहचान देवरिया धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राजाराम प्रसाद निवासी-महराजगंज थाना रुद्रपुर, संदीप कुमार पुत्र रामानन्द ,निवासी-जंगल सरैया थाना-रुद्रपुर जनपद
देवरिया,सन्नी कुमार पुत्र गुलाब प्रसाद निवासी-गोरया
घाट थाना-रामपुर कारखाना जनपद-देवरिया केे रूप में हुई हैं।
वही अभी इनके कई साथी फ़रार है जिनकी तलाश जारी है।इनके पास से पुलिस ने कुल 51850 रुपये जिनमें 100 व 50 के जाली नोट शामिल है, साथ ही तीन मोबाइल फोन(Mobile phone), कंप्यूटर(Computer), प्रिंटर, स्कैनर बरामद किया गया है।