कुशीनगर : जिले के क़ृषि विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार होने की बात पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह अपने फेसबुक पेज पर लिखा है। और इसमें सीधे सीधे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बेटे सुब्रत शाही का नाम से जारी बिल को सार्वजनिक किया है।
कृषि मंत्री पर हमला बोलते हुये मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच की मांग की है।
उन्होंने लिखा है कि
Advertiseingकुशीनगर क़ृषि विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार, कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही दे इस्तीफा।प्रदेश सरकार द्वारा टैक्टर उपकरणों पर सरकारी अनुदान दिया जा रहा है।
सिर्फ पात्र गरीब किसान को लेकिन अनुदान का लाभ लिये खुद मंत्री शाही जी जो शासनादेश के विरूद्ध है।अपने लड़के के नाम से 17लाख,92,हजार, का ट्रैक्टर व उपकरणों को लिये अपने लड़के के नाम से जिस पर लगभग 7लाख 85 हजार रुपये का अनुदान है।
माननीय मुख्यमंत्री जी आप इस मामले को संज्ञान लीजिए व जांच कराने की कृपा करें।