कुशीनगर : टेकुआटार में AIMIM (मजलिस)के बैनर तले विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज अहमद की अगुवाई में सौकड़ों की संख्या में लोगों ने नागरिकता संशोधन विधेयक(CAB)और NRC के विरोध में पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान शाहनवाज अहमद ने कहा कि यह विधेयक संविधान के खिलाफ़ है तथा उन लोगों की तौहीन है जो इस देश को आजाद कराया।
इस दौरान अरमान खान, आदिल, इस्तियाक, सनाउल्लाह, मेराज, क्यमुदिन, डब्लू, शाहबाज सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।