Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार विवाद में मध्यस्थता करने गये व्यक्ति को चाकू लगी, हॉस्पिटल जाते समय...

विवाद में मध्यस्थता करने गये व्यक्ति को चाकू लगी, हॉस्पिटल जाते समय हुई मौत…

0
417

कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर में पड़ोस में हो रहे विवाद में मध्यस्थता कर शांत कराना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा, जिन्हें झगड़े छुड़ाने के दौरान लगी चाकू से बुरी तरह घायल हुए तथा अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार गांव मुकुंदपुर के कोइरी टोला में दो सगे भाइयों में झगड़ा चल रहा था तभी मारपीट की आशंका देख मुहल्ले के रिश्ते में चाचा लगने वाले व्यक्ति बीच बचाव करने गये

परन्तु उन लोगों के आपसी चाकूबाजी में बीच मे आ गये जिसमे यह बुरी तरह घायल हो गये।परिजन इन्हें फौरन अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे मौत हो गयी।

Advertiseing

सूचना पर पहुँचे सीओ तमकुहीराज, एसएचओ ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया।

और अपडेट जल्द…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS