कुशीनगर एयरपोर्ट के लिये 4.45 करोड़ धन जारी, पढ़े रिपोर्ट विस्तार से…

0
2897

कुशीनगर : प्रदेश सरकार ने कुशीनगर एयरपोर्ट के 4.45 करोड़ धन अवमुक्त किये है।जिससे एयरपोर्ट परिसर के अंदर पहले से निर्माण दो विद्यालयो,पम्प हाउस, और एक मंदिर को हटाकर दुसरी जगह स्थापित करने और एयरपोर्ट के लिये 11 केवीए का बल्क पवार स्टेशन बनाने के लिये जारी हुये है।

एयरपोर्ट परिसर के अंदर इसे हटाने के लिये काफी दिनों से मांग तो हो रही थी, परन्तु इसके लिये बजट जारी नही हो रहा था।जिस कारण लंबित पड़ा था।

इसके लिये धन अवमुक्त कराने में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो बार पत्र लिख व स्वयं मिल एयरपोर्ट परिसर में बाधक बने स्कूल, पम्प का मामला उठाया, जिसके बाद सरकार द्वारा 04 करोड़ 45 लाख 74 हज़ार 711 रुपये जारी हुये है।

इसकी जानकारी साझा करते हुये सांसद विजय दुबे ने लिखा है कि 

मा-मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी को हार्दिक आभार। कुशीनगर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य मे बाधक बन रहे शिफ्टिंग एवं पॉवर प्लांट हेतु 15 नवंबर 2019 की मांग को पूरा करते 4.45 करोड़ धन अवमुक्त किये।पूज्य महाराज जी को कोटिशः धन्यवाद

नीचे देखिये जारी धन से होने वाले कार्य व खर्च

जारी धन से होने वाले कार्य और खर्च
जारी धन से होने वाले कार्य और खर्च

[wcp-carousel id=”6396″]

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.