कुशीनगर : कसया दीवानी कचहरी के अधिवक्ता संजय सिंह के कसया क्षेत्र के वार्ड नं 16 केशव नगर घर पर मंगलवार को नगद व जेवरों की चोरी हुई थी।
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये छानबीन कर रही है।
परन्तु अभी तक पुलिस द्वारा मामले की खुलासा नही होने से नाराज आज कसया दीवानी कचहरी के अधिवक्ताओं ने देवरिया-कसया मार्ग को जाम कर दिया।
Advertiseing
जिससे दोनों तरफ जाम लग गया वही मौके पर पहुँची पुलिस ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर मनाया।