Thursday, April 17, 2025
HomeUncategorizedअनियंत्रित होकर टैंकर पोखरे में पलटा,एक लापता, पटहेरवा थाना क्षेत्र का मामला

अनियंत्रित होकर टैंकर पोखरे में पलटा,एक लापता, पटहेरवा थाना क्षेत्र का मामला

कुशीनगर : मंगलवार शाम को पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया चौराहा के समीप एक पोखरे मे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।इसके पूर्व इसकी चपेट में आने से मैजिक चालक सहित सायकिल सवार घायल बताया जा रहा है।

वही दूसरा सायकिल सवार लापता बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शाम को लबनिया चौराहा के नजदीक हाइवे पर एक टैंकर और मैजिक में टक्कर हो गयी।जिसमें टैंकर अनियंत्रित होकर पोखरे में पलट गया।वही मैजिक चालक कैलाश और दो व्यक्ति रामआसरे व नथुनी यादव जो साईकल से मजदूरी कर लौट रहे थे।टैंकर की चपेट में आ गये।

जहां लोगों ने मैजिक चालक कैलाश और साईकल सवार रामआसरे को फौरन ईलाज के लिये भेजवाया गया वही अभी ख़बर लिखे जाने तक दूसरे साईकल सवार नथुनी यादव का पता नही चल सका।जिनकी तलाश जारी है।

आशंका जताई जा रही है कि शायद टैंकर के साथ पोखरे में चले गये हो।इसी के तहत तलाश जारी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular