कुशीनगर : एटा जनपद में हुये ब्राम्हण परिवार के 05 सदस्यों की हत्या की पारदर्शी जाँच के लिये खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा है।
जहां उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद एटा में 05 ब्राह्मण परिवार की हत्या का मामला संज्ञान में आया है नियमित रूप से आप के नेतृत्व में इसकी जांच हो रही है।परन्तु कहीं हत्या तो कहीं आत्महत्या का जिक्र आ रहा है।
अतः आप इस पूरे मामले पर स्वयं रुचि लेकर सम्बंधित जांच अधिकारी को निर्देशित करे की पारदर्शी व स्पष्ट जांच हो।
अगर हत्या है तो अपराधी को सजा मिले अथवा आत्महत्या है तो इसके तह तक जाया जाये, आखिर ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा।