फाजिलनगर में 04 दिनों के लिये पूर्ण लॉकडाउन

0
2115

कुशीनगर :फाजिलनगर में आज प्रशासन व व्यापार मंडल की सयुक्त बैठक फाजिलनगर पुलिस चौकी में हुई ,जहां कस्बे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये फाजिलनगर कस्बा में 04 दिनों के लिये सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर सहमती बनी है।

जो गुरुवार से रविवार तक प्रभावी रहेगा,वही आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुले रहेगी।साथ ही इस समंध में सोमवार को बैठक होगी जिसमें आगे लॉकडाउन बढ़ाने या लॉकडाउन हटाने पर विचार किया जायेगा।

इस दौरान कसया एसडीएम देश दीपक सिंह, चौकी प्रभारी सहित हल्का लेखपाल व वहाँ के स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.