Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू

एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू

0
3749

कुशीनगर : मंगलवार को कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी एके द्विवेदी ने संयुक्त रूप से वैदिक रीतिरिवाज से भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिये केंद्र सरकार ने 26 करोड़ रूपये जारी किये है।

Advertiseing

तथा इसका निर्माण काम का टेंडर मुम्बई की वेस्टर्न आउटडोर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला है।

अभी नई टर्मिनल बिल्डिंग के काम पूरा होने तक वैकल्पिक व्यस्था के तहत पुराने टर्मिनल बिल्डिंग का रेनोवेट का भी तेजी से चल रहा जो आख़री चरण में है। जिससे कि जल्द से जल्द उड़ान शुरू किया जा सके।

भूमि पूजन में बैठे जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी

कब से होगी उड़ान – कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान कब से शुरू होगी इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नही हुई है।

लेकिन मीडिया जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत कर काम पूरा होने के समय और सरकार के निगरानी को देखते हुये उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर तक जरूर उड़ान से संबंधित खुशखबरी मिल सकती है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS