Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार तरयासुजान गन्ने के खेत मे मिला महिला का शव,तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला

गन्ने के खेत मे मिला महिला का शव,तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला

0
1251
breaking news

कुशीनगर : शुक्रवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कोटवा गुलाबराय गांव में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के किनारे एक गन्ने के खेत से महिला का शव मिला है।

खेत की तरफ गये ग्रामीणों ने महिला का शव देख पुलिस को सूचना दिया है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

वही महिला का खेत मे शव की ख़बर इलाके में फैलने पर भारी भीड़ जुटी।

Advertiseing

वही अभी ख़बर लिखे जाने तक महिला की पहचान की कोई ख़बर नही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS