Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सेवरही कुशीनगर में कोरोना के 90 नये मामले, सेवरही क्षेत्र से 15 केस

कुशीनगर में कोरोना के 90 नये मामले, सेवरही क्षेत्र से 15 केस

0
1707

कुशीनगर : रविवार को कुशीनगर में 90 नये मामले सामने आये है।जिनमे सबसे ज्यादा 15 केस सेवरही क्षेत्र से है।

ब्लॉक वार आई रिपोर्ट देखें

  • कसया – 04
  • फाजिलनगर – 04
  • नेबुआ – 09
  • पडरौना – 05
  • सुकरौली – 06
  • हाटा – 06
  • खड्डा – 05
  • मोतीचक – 06
  •  तमकुही – 08
  • कुबेरस्थान – 04
  • रामकोला – 02
  • सेवरही – 15
  • कप्तानगंज – 05
  • दुदही – 07
  • विशुनपुरा – 01
  • अन्य – 03

अब तक कुल मामला : 3001

Advertiseing

वर्तमान में एक्टिव मरीज : 645

इलाज से स्वस्थ हुए : 2176

कोरोना से कुल मौत : 25

नोट : यह पूरी रिपोर्ट औऱ आकड़ा सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर है।तथा इसमें आकड़ो में 155 का अंतर भी है जिसकी कार्यालय द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS