कुशीनगर :कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो महिला केदली देवी का जो रामकोला के गांव परवरपार की रहने वाली है।
वायरल हो रहा है जिसमे वह रामकोला थाना अपने बहन से जमीनी विवाद में पहुँची थी।तथा वहाँ से लौटते समय रास्ते मे बैठ कर रोते हुये दरोगा व महिला सिपाहियों पर पीटने का आरोप लगाया था।
मामला सामने आने के बाद इस प्रकरण की जांच सीओ खड्डा को सौंपी गयी।जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है जिसे मीडिया सेल के माध्यम से पत्रकारों को मिली है।
जिसमे बताया गया है कि
थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत जमीनी विवाद में सोशल मीडिया पर महिला का वायरल वीडियो के संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी खड्डा से कराया गया जांच के क्रम में पाया गया कि श्रीमती केदली देवी पत्नी मंजेश गौड़ एंव इसकी बहन अमरावती देवी के बिच पैत्रिक घर एंव घड़ारी पर कब्जेदारी को लेकर विवाद है।
जिसके सम्बन्ध मे मा0 न्यायाल सिविल जज कुशीनगर एंव न्या0 तहसीलदार कप्तानंगज में वाद विचाराधीन न्यायालय चल रहे हैं ।
प्रकरण में किसी भी सक्षम न्यायालय द्वारा कोई स्थगन अथवा निर्माण कार्य रोकने हेतु आदेश निर्गत नही है। चुकि केदली देवी की बहन अमरावती देवी अपने पिता की सेवा सत्कार की थी।
जिससे उसके पिता द्वारा घर घड़ारी की जमीन अमरावती देवी के नाम वरासत कर दिया गया और वह अपने पिता द्वारा दिये गये घर- घड़ारी का उपयोग करने लगी।तत्समय केदली दिल्ली मे रहती थी।
पिता के मृत्यु हो जाने के बाद वापस आयी तभी से अपनी बहन अमरावती के घर- घड़ारी के जमीन में हिस्सा लेने के प्रयास कर रही है।
और आये दिन अपनी बहन अमरावती देवी एंव उसके पति तथा परिजनों से वाद विवाद करने लगी तथा उक्त जमीन पर कब्जा पाने हेतु स्थानीय पुलिस पर विभिन्न स्तर से दबाव बनाती रहती है।
दिनांक 04.08.2020 को केदली देवी व उसकी बहन अमरावती देवी व अन्य दो बहनें थाना स्थानीय पर उपस्थित हुई। जिसमें दोनो पक्षों की बातों को सुनने के बाद केदली देवी को बताया गया कि आप का मामला मा0न्यायालय में विचाराधीन है तथा इस संबन्ध में कोई स्थगन आदेश नहीं है।
दोनो पक्षों को समझा कर वापस भेज दिया गया। किन्तु केदली देवी नाराज होकर सड़क पर बैठ कर पुलिस पर फर्जी आरोप प्रत्यारोप लगाने लगी कि कुछ स्थानीय संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा समझा बुझाकर केदली को घर भेजा गया ।
इसी क्रम में दिनांक 05.08.2020 को थानाक्षेत्र रामकोला शहीद गेट तिराहे पर केदली देवी अपने पति मंजेश गौंड पुत्र रुपई गौंड निवासी परवरपार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के साथ बीच सड़क पर बैठ कर यातायात व आवागमन को बाधित किया जा रहा था
कि उ0नि0 रनवीर सिंह मय हमराहियान आरक्षी व म0 आरक्षी के द्वारा मौके पर दोनों को काफी समझाया बुझाया गया किन्तु केदली देवी द्वारा अपनी बहन अमरावती से घर- घड़ारी में आधा हिस्सा दिलाने हेतु दबाव बनाया जाने लगा
तथा उक्त दोनों पति –पत्नी उग्र हो गये तथा रास्ते से हटने को तौयार नही हुए कि महिला कर्मचारीगण व हमराहीगण की मदद से दोनों अभियुक्तों को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी हिरासत पुलिस में लिया गया तथा
मौके पर स्कूटी होन्डा एक्टिवा यूपी 57 एक्स 6741 का कागजात न होने के कारण अन्तर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया।
केदली देवी द्वारा पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने के लिए मनगढ़न्त व गलत आरोप लगाया जा रहा है तथा वीडियो शोसल मीडिया के माध्यम से पोस्ट किया गया है।