Thursday, November 28, 2024
Homeकुशीनगर समाचारदुदहीकुशीनगर में कोरोना के 91 नये मामले, दुदही क्षेत्र से 17 मामले

कुशीनगर में कोरोना के 91 नये मामले, दुदही क्षेत्र से 17 मामले

कुशीनगर : बुधवार शाम तक आये जांच रिपोर्ट में 91 नये लोग पॉजिटिव पाये गये है। तथा 93 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे है।

वही मंगलवार को तमकुही सीएचसी पर कोरोना जांच के लिये नमूना देकर लौटे बंधु छहु गांव के मिंटू(65) की देर रात मौत हो गयी।

अब तक कुशीनगर में कोरोना से 26 मौत हो चुकी है।

क्षेत्रवार आई रिपोर्ट देखें

  • दुदही – 17
  • फाजिलनगर – 06
  • कसया – 10
  • पडरौना – 10
  • खड्डा – 04
  • सुकरौली – 05
  •  तमकुही – 06
  • कुबेरस्थान – 01
  • रामकोला – 03
  • कप्तानगंज – 04
  • मोतीचक – 07
  • विशुनपुरा – 02
  • हाटा : 03
  • सेवरही : 03
  • अन्य – 06

अब तक कुल मामला : 3840

वर्तमान में एक्टिव मरीज : 749

इलाज से स्वस्थ हुए : 3065

कोरोना से कुल मौत : 26

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular