कुशीनगर : बुधवार शाम तक आये जांच रिपोर्ट में 91 नये लोग पॉजिटिव पाये गये है। तथा 93 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे है।
वही मंगलवार को तमकुही सीएचसी पर कोरोना जांच के लिये नमूना देकर लौटे बंधु छहु गांव के मिंटू(65) की देर रात मौत हो गयी।
अब तक कुशीनगर में कोरोना से 26 मौत हो चुकी है।
क्षेत्रवार आई रिपोर्ट देखें
- दुदही – 17
- फाजिलनगर – 06
- कसया – 10
- पडरौना – 10
- खड्डा – 04
- सुकरौली – 05
- तमकुही – 06
- कुबेरस्थान – 01
- रामकोला – 03
- कप्तानगंज – 04
- मोतीचक – 07
- विशुनपुरा – 02
- हाटा : 03
- सेवरही : 03
- अन्य – 06
अब तक कुल मामला : 3840
वर्तमान में एक्टिव मरीज : 749
इलाज से स्वस्थ हुए : 3065
कोरोना से कुल मौत : 26