Saturday, April 19, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकसयाएसटीएफ लखनऊ व कसया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आजमगढ़ निवासी अभियुक्त...

एसटीएफ लखनऊ व कसया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आजमगढ़ निवासी अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर : गुरुवार को एसटीएफ लखनऊ की टीम व कसया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 664/2019 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/272 भादवि के मुकदमें में वांछित,

अभियुक्त दुलचन्द यादव उर्फ बुढ़ऊ यादव पुत्र गुल्लू यादव साकिन बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है।

तथा उसके पास से एक अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 604/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में बढ़ोतरी की गयी है।

दुलचन्द यादव उर्फ बुढ़ऊ यादव पर कुल 11 मामले दर्ज है।जिनमे 10 मामले आजमगढ़ जनपद तथा एक कुशीनगर के कसया थाना में दर्ज है।

वही गिरफ्तार अभियुक्त पर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित था।जिसे अब पकड़ा गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र0नि0 राम आशीष सिंह यादव थाना कसया,उ0नि0 मनोज सिंह STF लखनऊ,का0 सत्यप्रकाश STF लखनऊ,का0 अमित कुमार STF लखनऊ,का0 दीपक सिसौदिया STF लखनऊ,का0 कमान्डो धीरेन्द्र भदौरिया STF लखनऊ,का0 विश्वनाथ कुमार थाना कसया,का0 शुभेन्द्र उपाध्याय थाना कसया शामिल रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular