यूपी सरकार भू-माफियाओं पर और सख्ती करने के लिए और सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से बचाने के लिए, एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया है।
जिसका नाम धरा सॉफ्टवेयर (Dhara software) है। जिसको 14 जनवरी को मुजफरनगर में लॉन्च किया जायेगा।
क्या है फायदे :
इस धरा सॉफ्टवेयर की मदद से सरकारी जमीनों,ग्राम सभा की जमीनों,तालाब ग्रीन बेल्ट,व अन्य महत्वपूर्ण जमीनों की जानकारी को गूगल मैप से जोड़ा जायेगा।
Advertiseing
यानी कि सभी सरकारी व ग्राम सभा तथा तालाब ग्रीन बेल्ट की जमीनों की एक पहचान ऑनलाइन हो जायेगी, तथा उसके किसी प्रकार के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही करने में ऑफलाइन रेकॉर्ड देखने की जरूरत नहीं होगी।
FAQ : धरा सॉफ्टवेयर क्या है ?, Up dhara software,धरा सॉफ्टवेयर के फ़ायदे, up dhara software download , dhara software kya hai, google map,