Sunday, March 9, 2025
Homeब्लॉगकुशीनगर जनपद में कितने गांव है ? | Kushinagar me Kitne Ganv...

कुशीनगर जनपद में कितने गांव है ? | Kushinagar me Kitne Ganv hai

कुशीनगर जनपद में कितने गांव है ?

वर्ष 2021 में होने वाले यूपी के पंचायत चुनाव के लिये प्रदेश के पंचायत राज निदेशालय द्वारा आधिकारिक रूप से जो जानकारी दी गयी है।उसके अनुसार कुशीनगर जिले में कुल 1003 (एक हज़ार तीन) गांव है

जो जिले के 14 ब्लॉक के अंतर्गत आता है।जिसमे पडरौना ब्लॉक में सबसे ज्यादा 108 गांव है।जबकि कसया ब्लॉक में केवल 19 गांव है।

नीचे हम सभी ब्लॉक के नाम तथा इसके अंतर्गत आने वाले गांव के बारे में देखेंगे।

ब्लॉक का नामगांवों की संख्या
पडरौना108
दुदही66
सेवरही82
तमकुही95
फाजिलनगर80
कसया19
हाटा53
सुकरौली66
मोतीचक70
कप्तानगंज76
रामकोला58
नेबुआ-नौरंगिया77
खड्डा72
विशुनपुरा81
कुशीनगर के ब्लॉक व उनमें शामिल गांवों की सूची
Kushinagar me ganv ki suchi
कुशीनगर के ब्लॉक सूची व शामिल गांव की सूची

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular