कुशीनगर : गुरुवार सुबह पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बांसी पुलिस चौकी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल शम्भू राय का गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से पडरौना खिरकिया मार्ग पर मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल शम्भू राय पडरौना से रात्रि ड्यूटी कर सुबह अपने तैनाती पुलिस चौकी बांसी लौट रहे थे कि पड़रौना-खिरकिया मार्ग पर गंभीरिया गांव के नजदीक गन्ना लोडेड ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया जिसमें शम्भू राय की मौत हो गई।वही पुलिस ने भाग रहे चालक को पकड़ लिया है।
साथ ही पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया है।हेड कांस्टेबल शम्भू राय मऊ जनपद के रहने वाले थे।