कुशीनगर : जिले के रामकोला थाना के गांव देवरिया बाबू में बीती रात एक महिला जिनका नाम शीला बताया जा रहा है।उनकी घर मे ही निर्मम हत्या कर दी गयी है।
हत्या का आरोप मृतका के पति व ससुरालजनों पर लगाते हुये, मृतका के मायके वालों की तरफ से स्थानीय रामकोला थाना पर कार्यवाही के लिये तहरीर सौपा है।
मामले की जानकारी होने पर शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल करते हुये, शव का पंचनामा भरकर, अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।