रामकोला थाना क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या, ससुरालजनों पर हत्या का आरोप

0
2835
Ramkola kushinagar news

कुशीनगर : जिले के रामकोला थाना के गांव देवरिया बाबू में बीती रात एक महिला जिनका नाम शीला बताया जा रहा है।उनकी घर मे ही निर्मम हत्या कर दी गयी है।

हत्या का आरोप मृतका के पति व ससुरालजनों पर लगाते हुये, मृतका के मायके वालों की तरफ से स्थानीय रामकोला थाना पर कार्यवाही के लिये तहरीर सौपा है।

मामले की जानकारी होने पर शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल करते हुये, शव का पंचनामा भरकर, अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.