Thursday, November 30, 2023
Homeमनोरंजनभोजपुरी फ़िल्म तोहरे संग प्यार में जीना हैं का मुहूर्त सम्पन्न, शूटिंग...

भोजपुरी फ़िल्म तोहरे संग प्यार में जीना हैं का मुहूर्त सम्पन्न, शूटिंग की होगी जल्द शुरूआत

कुशीनगर : भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक कौशल किशोर शर्मा के निर्देशन व श्री सिद्ध नाथ आर एन फ़िल्म एंटरटेनमेंट और अनुष्का फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रहीं भोजपुरी फ़िल्म तोहरे संग प्यार में जीना हैं का मुहूर्त बीतें गणेश चतुर्थी के शुभ दिन सिद्धार्थ होटल कसया कुशीनगर में किया गया।

मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई।जिसमें फ़िल्म की टीम से जुड़े कलाकार व अन्य गणमान्य सज्जन उपस्थित हुए।

फ़िल्म की घोषणा के साथ ही शूटिंग भी आगामी दिनों में बहुत जल्द शुरू की जाएगी।

जैसा कि फ़िल्म के निर्देशक कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग कुशीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी और यह एक पारिवारिक मनोरंजक भोजपुरी फ़िल्म होगी।

जिसमें एक्शन कॉमेडी रोमांस और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगी।जैसा कि शीर्षक से ही अनुमान लगाया जा सकता हैं कि यह एक प्रेम कहानी पर आधारित कॉन्सेप्ट हैं।

जो बनी हुई कहानियों से भिन्न होगी।

इस मुहूर्त में कुशीनगर,देवरिया और गोरखपुर के फ़िल्म जगत से जुड़े लोग मौजूद थे।

इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक कौशल किशोर शर्मा,संवाद व पटकथा लेखक मनोज गुप्ता,डीओपी अजय रॉनियार,गीतकार डीके गाजीपुरी,फणीन्द्र राव,कौशल किशोर शर्मा,संगीतकार संजय शर्मा,एक्शन मास्टर राजू भाई,पी.आर.ओ कुमार युडी हैं।

इस फ़िल्म के प्रमुख कलाकार रामधनी यादव व नरेंद्र कुमार गोयल एक्शन स्टार के रूप में पडरौना कुशीनगर से हैं।

जबकि,अन्य प्रमुख कलाकार अजय कुमार गौतम,बबली नायक,रागनी शर्मा,नताशा सूरी,पलक सिंह,माया यादव,ऋतु मिश्रा,टी एन त्रिपाठी,अतुल श्रीवास्तव,अयाज़ खान,संजय वर्मा,परितोश कुमार,स्नेहा राय, सत्या महादेवा,राखी जायसवाल, सोनू पांडेय, रमेश सिंह,विवेक कुमार,नीलम पांडेय,माधवी आशा,सुंदर यादव,अनुष्का गौतम,सुनील दत्त पाण्डेय,गोपाल राय व अन्य हैं।

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular