कुशीनगर : बीती रात लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के किसान पथ पर कार और अज्ञात डंपर की भिडंत में कुशीनगर के 03 युवाओं की मौत हो गयी है।
मृतकों के नाम सत्यम त्रिपाठी, नितेश शर्मा और आकाश कुशवाहा है।जो कुबेस्थान के गोरघटिया गांव के बताये जा रहे है।