27 मार्च से कुशीनगर से कोलकाता के लिये स्पाइस जेट की उड़ान

0
388
Kushinagar airport

कुशीनगर : कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अभी तक घरेलू उड़ान में केवल दिल्ली तक ही था।लेकिन अब कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा आधिकारिक रूप से जारी फ्लाइट शेड्यूल में बताया गया है कि

27 मार्च से कुशीनगर से कोलकाता, कोलकाता से कुशीनगर के लिये स्पाइस जेट की उड़ान से प्रतिदिन होगी।

वही दिल्ली के लिये भी अब फ्लाइट प्रतिदिन सातों दिन के लिये हो रहा है।जिसकी बुकिंग जारी है।

कुशीनगर एयरपोर्ट फ्लाइट शेड्यूल देखें

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.