कुशीनगर : 15 मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा राष्टीय अध्यक्ष को दे दिया।
साथ ही अजय लल्लू ने अपने इस्तीफा में लिखा है कि मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार। और कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहने का बात कही है।
गौरतलब है कि हाल ही सम्पन्न हुये यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 02 सीटे प्राप्त हुई।
वही कुशीनगर के तमकुहीराज विधानसभा से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चुनाव हार गये और तीसरे स्थान पर रहे।