नव निर्वाचित विधायक ने मुख्यमंत्री सहित संगठन मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की

0
472
Kushinagar mla

कुशीनगर : कुशीनगर विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक पीएन पाठक ने शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रतदेव सिंह और बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की।

कहने को तो यह जीत के बाद एक शिष्टाचार भेंट मुलाकात है।लेकिन साथ ही यह भी चर्चा है कि अग्रिम गठित होने वाले मंत्रीमंडल के लिये भी नव निर्वाचित विधायक अपनी उपस्थिति लखनऊ में दर्ज करा रहे है।

कुशीनगर जनपद की जनता ने विधानसभा चुनाव में जिले की सातों सीट बीजेपी को दिये है।

उम्मीद जताई जा रही है कि कुशीनगर से भी कोई विधायक मंत्रिमंडल में हो सकता है।जिसका चुनाव बीजेपी जातीय समीकरण को देखते हुये फ़ैसले कर सकती है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.