कुशीनगर : रविवार को पडरौना नगर से बुरा ख़बर सामने आया है।जिसमें एक कि मौत और चार लोग घायल हुये है।
मिली जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति होली से पूर्व मारवाड़ी समाज से जुड़े लोग खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकालते है।
जिन्हें नगर भ्रमण कराते हुये श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण में यात्रा पूरी करते है।
लेकिन इस बार यात्रा के दौरान पडरौना के बावली चौक पर निशान ध्वज में बिजली के तार का स्पर्श होने से एक व्यापारी मौत हो गई जिनका नाम प्रभात बंका था। तथा अन्य चार लोग घायल हुये है।जिनका ईलाज जारी है।
इस घटना से मारवाड़ी समाज सहित पूरे नगर में शोक है।