कुशीनगर : सेवरही थाना पुलिस टीम ने एक 02 माह के नवजात बच्चें के अपहरण मामले में 05 लोगों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही इनके पास से 2 लाख चौबीस हजार नौ सौ रूपये बरामद हुये है।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 13.03.2022 को वादिनी श्रीमती खुशबू देवी पत्नी सरल प्रसाद ग्राम बभनौली अजयनगर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर द्वारा सूचना दी गयी कि वादिनी के दो माह के लड़के को कुछ लोगों ने गायब कर दिया है।
पुलिस द्वारा तत्काल घटना को संज्ञान में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 54/2022 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम
1-मैनेजर मियां की लड़की नाम अज्ञात साकिन बनरहा पूरब पट्टी
2-एक अन्य अज्ञात पंजीकृत किया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सचिंद्र पटेल ने टीम गठन कर जल्द ख़ुलासे करने का निर्देश दिया। वही 14.03.2022 को घटना के प्रकाश में आये अभियुक्तों 1-राजन तिवारी पुत्र स्व0 रमेश तिवारी निवासी वार्ड नबर दो रेलवे स्टेशन फार्म मोहल्ला खड्डा थाना खड्डा जपनद कुशीनगर,
2.सीमा देवी पत्नी राकेश जायसवाल साकिन साड्या रोड गोपालगंज थाना कोतवाली गोपालगज जिला गोपालंगज बिहार हालपता बनरहा पूर्व पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर,
3.मीना खातून पत्नी अफजल साकिन बनरहा पूर्व पट्टी थाना सेवरही जिला कुशीनगर,
4.मुन्नी खातून पत्नी रहमतुल्लाह साकिन अजय नगर बभनौली थाना सेवरही जिला कुशीनगर,
5.लवली पत्नी दिलीप प्रसाद साकिन अजय नगर बभनौली थाना सेवरही जिला कुशीनगर को भिन्न भिन्न स्थलों से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 2 लाख चौबीस हजार नौ सौ रूपये नगद की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर 54/2022 में धारा 311/368/109/120 बी भा0द0वि0 की बढोत्तरी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव
3-उ0नि0 सभाजीत सिंह
4-उ0नि0 शनि कुमार जावला
5-उ0नि0 जीतबहादुर यादव
6-उ0नि0 अजय कुमार पाल
7-का0 अवनीश कुमार दूबे
8-का0 रमेश चौधरी
9-का0 सोनू पांडेय
10-का0 मो0 शमीम
11-म0का0 सुमन सिंह
12-म0का0 पूर्णिमा सिंह
13-म0का0 सुप्रिया पांडेय
14-म0का0 अंकिता रावत