कुशीनगर : अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती कुशीनगर पौधशाला के निकट मलिन बस्ती में मनाई गई। क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर 30 जरूरतमंदों को रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन एवं नाइन फाउंडेशन के सहयोग से राशन बैग वितरित किया गया। इस राशन बैग में एक सप्ताह का राशन एवं दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियां जिसमे आटा, चावल, दाल, रिफाइन तेल, मसाला, नमक, चीनी, चायपत्ती एवं सेंट्री पैड रखा गया था; साथ ही इस बस्ती के सभी बच्चों के बीच कॉपी-पेन-पेंसिल, टॉफी, बिस्कुट और चिप्स भी बांटे गए।
रोटरी कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल एवं अध्यक्ष डॉ एम एच खान द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवन के 65 सालों में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में अनगिनत कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उन्होंने छुआ-छुत एवं सामाजिक असमानता के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया जिसे आज भी देश याद रखता है।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी सचिव वाहिद अली ने किया।
इस कार्यक्रम में रोटरी कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, निदेशक दिनेश कुमार यादव एवं अरुण वर्मा उपस्थित रहे।