कुशीनगर : जनपद के सेवरही विकास खण्ड के अन्तर्गत विरवट अहिरौवली बाँधा का ठोकरों के मरम्मत का अब तक काम शुरू नही होने से लोगों के मन मे तरह तरह की भावनाएं पैदा हो रही है।
कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बचा खुचा गावों को नरायणी नदी अपनी आग़ोश में ना लेले,
सरकर की एक नज़र इस बांधे की ठोकरों की पुख्ता से मरम्मत कराने का प्रयास जारी किया जाना चाहिए।
Harendra pandey की रिपोर्ट