Thursday, January 16, 2025
Homeकुशीनगर समाचारनेबुआ-नौरागियाहरपुर माफी में अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

हरपुर माफी में अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कुशीनगर : भाजपा मंडल बगही धाम के ग्राम सभा हरपुर माफी (दलित बस्ती) में ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें बाबा साहब के सपनों को किस तरह से मोदी सरकार व योगी सरकार विगत कई वर्षों से निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रही है।

और समाज के सबसे अंतिम वर्ग तक अपनी योजनाओं को किस तरह से पहुंचा रही है उसके बारे में बताया गया।

इस कार्यक्रम में मंडल महामंत्री फतेह बहादुर दुबे, मंडल मीडिया प्रभारी (पिछडा मोर्चा) पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’, मंडल उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, रामअवध, मंडल उपाध्यक्ष (किसान मोर्चा) विनोद लाल श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष (अनुसूचित मोर्चा) गोवर्धन पासवान, बूथ अध्यक्ष अजय मिश्रा, 

भाजपा कार्यकर्ता प्रेमचंद पासवान, मोहन गुप्ता, बृजेश विश्वकर्मा, मुकुर्धुन, वीरेंद्र शुक्ला, रामसेवक प्रसाद, सुबाष प्रसाद इत्यादि ग्रामवासी उपस्थित रहे.!

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular