कुशीनगर : जिले के तमकुहीराज विधानसभा के दरियाड़ी बालार में NCC कैडेट अफताब अंसारी के द्वारा ‘द प्रेसिडेन्ट स्कूल के प्रांगण में दिनांक : 27 अक्टूबर २०२५ को ‘ग्रामीण खेल एवं दौड़ प्रतियोगिता’ काम भव्य आयोजन रखा गया। जिसमे आयोजक S.I Coaching तरया लक्षीराम के डायरेक्टर जनाव समीर अंसारी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिल विद्यालयों के बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए थे और अपने-अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिए।
कार्यक्रम में निम्न प्रतियोगिताएं जैसे दौड़ – 800 मीटर 400 मीटर 100 मीटर एवं लेबी कूद आदि रहें। जिसे अफताब अंसारी एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा अलग-अलग समूह तैयार कर कार्यक्रम कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संतोष मिश्रा जी (यूनिटी ऑफ प्राइवेट स्कूल अध्यक्ष व विशिष्ठ अतिथि : श्री प्रहलादराय जी (प्रबंधक द प्रेसिडेंट स्कूल दानियादी) इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विधार्थियों के विद्यालय राष्ट्रीयपब्लिक स्कूल भूलिया बाजार (श्री विपिन कुमार राय जी), द प्रेसिडेंट स्कूल दुनियाडी (श्री आर्यन सर), न्यू गुरकुल पब्लिक स्कूल ( अंगेश कुशवाहा जी), ए. जी. पब्लिक स्कूल (डॉ. हनीफ जी )न्यू लाइफ मिशन स्कूल तरया सुजान (जिजीत कोचिम जी), आदर्श पब्लिक स्कूल भूलिया बाजार (डॉ. जे. बी. सिंह जी), संस्कारपब्लिक स्कूल दनियाड़ी (श्री कन्हैया जी),आर. के. पब्लिक स्कूल बेदुपर (श्री छबीला यादव जी), सरस्वती पब्लिक स्कूल जवही नरेन्द्र (श्री भुनेश्वर साहनी जी), स्मार्ट कोचिंग क्लासेज बेदुपार (श्री अजय गुप्ता जी) आदि शामिल रहे।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रुपों मे प्रथम , द्वितीय एवं तृत्य स्थान प्राप्त करने वालों को शिल्ड , मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण प्रतद्वारा सम्मानित किया गया, सभी प्रकार के खेल का इंवेट में शामिल बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए मेडल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित कियागया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों की तदार में उपस्थित विधार्थियों एव दर्शकगणों के लिए आयोजक के तरफ से जलपान की भी व्यवस्था कराया गया
अतिथियों ने अपने मुखारविंद से सभी अभियार्थियों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान निरंजन, प्रिंस, पवन, सहोबद्दिन,रोहित आदि उपस्थित रहे।
Source : अफताब अंसारी