कुशीनगर में पश्चिमी गंडक नहर की पटरी टूटने से बड़ा संकट, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न और मार्ग बंद

0
5

कुशीनगर जिले में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी खैरटिया-शीतलापुर क्षेत्र में टूट गई, जिससे नहर का पानी तेजी से खेतों और आवासीय क्षेत्रों की ओर फैल गया।


इस घटना से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई, जिससे किसानों में हाहाकार मच गया है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

साथ ही नहर पटरी टूटने से आवागमन की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है इसके बनने तक लोगों को अन्य वैकल्पिक रास्ता अपनाने को बताया गया है।

इस घटना से खैरटिया और नन्दन छपरा जैसे गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। किसानों का कहना है कि उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं, जिससे उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.