12 अक्टूबर होगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, मिली अनुमति

0
6

कुशीनगर जनपद के हाटा नगर क्षेत्र स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर को की जाएगी। इसके आयोजन के लिए एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह की अनुमति मिल गयी है।
आदर्श कश्यप के नेतृत्व में होने वाली इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे, जिसको 4 समूह में बांटा गया है।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 19 अक्टूबर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य पवन गुप्ता ‘गोरखपुरी’ ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है।

फॉर्म विद्यार्थी पुस्तक भण्डार, सरस्वती बुक डिपो, अंजेश जन सेवा केंद्र आदि जगहों पर भरी जा रही है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना है।

आयोजकों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार होते हैं। प्रतियोगिता के सहयोगियों में आदेश गुप्त, पवन कुमार, अंजेश, बांकेलाल आदि लोग की भूमिका है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.