कुशीनगर : जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बबुईया हरपुर गांव में स्थित बुद्ध कॉलेज के प्रबंधक छोटेलाल कुशवाहा की हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों, शिक्षकों और कुशवाहा समाज के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने सड़कों पर उतरकर मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की और न्याय की गुहार लगाई थी।
अब ख़बर आ रही है की पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 59 नामजद समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यातायात बाधित करने से जुड़ा है।
गौरतलब है की प्रबंधक की हत्या से जुड़े लोगों को पुलिस ने शुरुआत में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मौत के बाद पुलिस ने 7 और आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 12 नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया था।

