कुशीनगर: 25 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने तत्काल प्रभाव से जिले के 20 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है।
इस फेरबदल में 11 निरीक्षक (Inspectors) और 9 उप-निरीक्षक (Sub-Inspectors) शामिल हैं।
प्रमुख स्थानांतरण एक नज़र में:
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी सूची के अनुसार, कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभारियों को बदला गया है:
- निरीक्षक धनवीर सिंह को तरयासुजान से हटाकर रामकोला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
- निरीक्षक आनंद गुप्ता को विशुनपुरा से सेवरही की कमान सौंपी गई है।
- निरीक्षक जितेन्द्र टण्डन, जो अभी तक एण्टी रोमियो स्क्वाड के प्रभारी थे, अब साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक होंगे।
- निरीक्षक संजय दूबे को अहिरौली बाजार से हाटा और निरीक्षक रामसहाय चौहान को हाटा से तरयासुजान भेजा गया है।
- निरीक्षक महेन्द्र प्रजापति को बरवापट्टी से हटाकर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/जनसुनवाई नियुक्त किया गया है।
उप-निरीक्षकों की नई तैनाती:
उप-निरीक्षकों की श्रेणी में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं:
- उ0नि0 धीरेन्द्र राय को सेवरही से पटहेरवा का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
- उ0नि0 विनय मिश्रा पटहेरवा से अब विशुनपुरा के थानाध्यक्ष होंगे।
- उ0नि0 दीपक सिंह को नेबुआ नौरंगिया से कप्तानगंज भेजा गया है।
- उ0नि0 अजय पटेल (चौराखास) और निरीक्षक संतोष कुमार (अपराध, रामकोला) को पुलिस लाइन भेजा गया है।
- उ0नि0 अखिलेश यादव को हनुमानगंज से हटाकर चौकी प्रभारी समउर, तमकुहीराज बनाया गया है।

