कुशीनगर में घर की नींव भराई के दौरान मिला अज्ञात शव,बिना पुलिस को सूचित किए ठिकाने लगाने का आरोप

0
10

कुशीनगर : जिले के कसया थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक नए घर की नींव के लिए मिट्टी भराई के दौरान एक अज्ञात शव चर्चा का विषय बना हुआ है।

आरोप है कि इस शव को बिना पुलिस के सूचना दिए इसे ठिकाने लगा दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग शव को मिट्टी से निकालकर ट्रॉली पर लादते नजर आ रहे हैं। घटना दो दिन पहले कसया थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ का बताया जा रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद अब स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। सवाल उम्मीद है इस अज्ञात शव का मामला खुलेगा और दोषी कानून के गिरफ्त में होंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.