कुशीनगर : जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय नवविवाहिता नेहा का शव उसके ससुराल के घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में हुई।
नेहा की शादी महज दो महीने पहले ही हुई थी, और इस मौत को लेकर उनके मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नेहा की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी बेटी को ससुराल में दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने कहा, “हमारी बेटी खुश नहीं थी, लेकिन हमने सोचा समय के साथ सब ठीक हो जाएगा।
अब हमें न्याय चाहिए।”पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुराल पक्ष के कई सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। सर्किल ऑफिसर (सीओ) राकेश प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।
सीओ राकेश प्रताप सिंह ने बताया, “शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह संदिग्ध मौत लग रही है, लेकिन परिवार के आरोपों की भी गहन जांच की जा रही है। हम सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं।”
मौके पर सीओ के अलावा कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

