Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 18

कुशीनगर : जिले के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर गिरे पेड़

0

कुशीनगर: शनिवार को जिले के कुछ हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, तेज आंधी इतनी भीषण थी कि लगभग 10 विशालकाय पेड़ सड़कों पर आ गिरे। विशेष रूप से, कसया-सपहा रोड पर नवल एकेडमी स्कूल के समीप कई बड़े पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।

पेड़ों के गिरने से घंटों तक आवागमन बाधित रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना भी सामने आई। एक ई-रिक्शा पर अचानक एक विशाल पेड़ आ गिरा।

हालांकि, यह संयोग की बात रही कि जिस समय पेड़ गिरा, उस ई-रिक्शा पर कोई सवारी मौजूद नहीं थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

कुशीनगर: दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

कुशीनगर: तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के तुर्कपट्टी बाजार में शनिवार सुबह सर्किट से एक रेडीमेड की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना आरके कॉम्प्लेक्स में स्थित फारुख अंसारी की रेडीमेड की दुकान में हुई।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

फिलहाल, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान मालिक को भारी आर्थिक क्षति हुई है।

कुशीनगर: 20 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई से शिक्षा महकमे में मचा हड़कंप

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज उच्च न्यायालय के एक महत्वपूर्ण आदेश के बाद कुशीनगर बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 प्राथमिक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। इस कार्रवाई से पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है।

ये सभी शिक्षक 2019 में हुई 69 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती में चयनित होकर अपनी सेवाएं दे रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने चयन प्रक्रिया के दौरान मेरिट सूची में अपनी जगह बनाने के लिए अपने मूल दस्तावेजों में हेरफेर की थी।

यह गंभीर अनियमितता जांच में सामने आई, जिसके बाद उच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया और विभाग को इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए की गई है।

दस्तावेजों में हेरफेर का यह मामला भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।20 शिक्षकों की सेवा समाप्ति के बाद अब शिक्षा विभाग में अन्य कई शिक्षकों पर भी जांच की तलवार लटक गई है।

सूत्रों के मुताबिक, ऐसे कई और मामले विचाराधीन हैं जिनकी जांच चल रही है और आने वाले समय में और भी शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है।

कुशीनगर: दहेज के लालच में विवाहिता की हत्या का आरोप

कुशीनगर: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के कुसमहा गांव से दहेज उत्पीड़न और हत्या का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां दो वर्ष पूर्व विवाहित हुई गुंजन नामक महिला की कथित तौर पर दहेज के लालच में ससुराल वालों द्वारा पिटाई के बाद मौत होने का आरोप मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है।

वहीं मायके वालों का आरोप है कि पुलिस दो दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी कर रही है।

मायके वालों के अनुसार मृतका गुंजन की शादी दो साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कथित तौर पर दहेज के लिए उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि हाल ही में गुंजन की ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसे घर के दरवाजे पर ही छोड़कर फरार हो गए।
गंभीर हालत में गुंजन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं पुलिस का अपना बयान है कि पोस्टमार्टम रिपोर्टों के अधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

ब्रेकिंग: कुशीनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से, दो युवकों की मौत

कुशीनगर: जनपद के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। बेलवनिया गांव के पास मिट्टी ढुलाई कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ऊपरी चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उस पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जब मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेलवनिया गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहा लगभग 18 वर्षीय युवक और उसके बगल में बैठा लगभग 17 वर्षीय था।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा विधिक प्रक्रिया जारी है।

कुशीनगर में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0

कसया: जनपद कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1, रानी लक्ष्मीबाई नगर (इनरहा) में आज एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 65 वर्षीय रामचंद्र गुप्ता की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
घटना रात 10 बजे के बाद की बताई जा रही है परिजन स्वास्थ्य केंद्र (CHC) कसया लेकर पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि रामचंद्र गुप्ता पहले से ही मृत थे।
बुजुर्ग का गला किस तरह कटा और हत्या की वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही कसया थाने की पुलिस तत्काल कसया सीएचसी पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाया जा सके। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

कुशीनगर: रेलवे ट्रैक पर मिला बुजुर्ग का शव

कुशीनगर: खड्डा थाना क्षेत्र के भरपटिया चौराहे के पास रेलवे ट्रैक पर आज सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय शंकर राजभर के रूप में हुई है।

कुशीनगर के स्वo नारायण जी भुलई भाई को मरणोपरांत पद्म श्री से नवाज़ा गया

कुशीनगर: कुशीनगर की मान बढ़ाने वाले, स्व. नारायण जी ‘भुलई भाई’ को आज राष्ट्रपति भवन में मरणोपरांत पद्म श्री दिया गया।

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने यह प्रतिष्ठित सम्मान उनके पौत्र अनुप चौधरी को प्रदान किया।
भुलई भाई को यह सम्मान लोक महत्व के कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।

कुशीनगर: तेज रफ़्तार का कहर, ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर में 2 की मौत, 6 घायल

0

कुशीनगर: एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है। कसया-देवरिया मार्ग सिसवा चौराहे पर आज सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।मृतकों की पहचान रफीउद्दीन और रहीम के रूप में हुई, दोनों परसौनी मुकुंदहा (थाना कसया) के निवासी है। वही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कुशीनगर: शॉर्ट सर्किट से एसबीआई एटीएम में लगी आग, स्थानीय लोगों ने आग बुझाई

0

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के टेकुआटार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम बूथ में सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
गनीमत रही कि आग लगने के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय निवासियों की सूझबूझ और तत्परता से आग को और फैलने से रोका जा सका।