Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 22

कुशीनगर में बिजली करंट के चपेट में आने से 03 युवकों की मौत

कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपहां महतो टोला में खेत के पास विद्युत तार के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गईl खेत की सुरक्षा के लिए चारों तरफ करंट युक्त तार लगाई गई थी। जिसमें करंट आ रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात से ही गांव के तीनों  युवक गायब थे।मंगलवार को सुबह तीनों को एक खेत के पास मृत अवस्था में मिले।

बताया जा रहा है कि लहरी कुशवाहा आवारा पशुओं के बचाव के लिए खेत के चारों तरफ करंट युक्त तार लगाया था। जिसमें करंट आ जाने से तीन युवक विशाल (22) अमरजीत शर्मा (30) व सन्नी 20 की मौत हो गईl इसकी जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जूट गई, लोगों में इसको लेकर आक्रोश बढ़ा हुआ हैl

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि अगर यह तार नहीं होता तो तीनों लोग की जान नहीं गई होती,लोगों ने जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी व कड़ी कार्यवाही की मांग किया।l

वही जानकारी होने पर डीएम उमेश मिश्रा, एसपी संतोष मिश्रा व एसडीएम कप्तानगंज योगेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे, घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

एसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करके मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है और साथ ही साथ जो दोषी व्यक्ति है जिसका खेत है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही हैl।

साथ ही उन्होंने आगे कहा आप सबसे अपील है कि खेतों में करंट छोड़ने वाला कृत्य ना करें, जिससे ऐसी घटना हो और यदि आपके संज्ञान में कोई ऐसा कृत्य है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

कुशीनगर में यज्ञ मंडप पर बन रहे विद्यालय का विरोध के बाद हुआ स्थाई निस्तारण

कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के अंतर्गत हरपुर माफी बनिया टोली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) में हो रही भवन निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया था। क्योंकि विद्यालय प्रांगण में ब्रह्म स्थान व यज्ञ मंडप है। यज्ञ मंडप के जगह पर ही भवन निर्माण हो रही थी! ग्रामीणों के रोकने के बावजूद निर्माण शुरू कर दिया गया।

जिसको लेकर व्यापक स्तर विरोध शुरू हो गया।  गांव के यज्ञ समिती के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय का कहना है कि इस जगह पर दो बार विष्णु महायज्ञ का आयोजन हो चुका है, इसके बावजूद निर्माण शुरू कर दिया जबकि हम लोगों ने विरोध किया था।

वहीं मोहन गुप्ता का कहना है कि ब्रह्म स्थान बहुत पुराना देव स्थल है, सभी धार्मिक व मांगलिक कार्य पर परिक्रमा की जाती है, भवन निर्माण के लिए भरपुर जगह खाली है।

प्रधानाध्यापक हरिओम सिंह का कहना है कि ग्रामीणों के आपत्ति  पर विचार व मंथन के करने के बाद निर्णय लिया गया है कि भवन निर्माण किसी अन्य जगह पर किया जाएगा। इसके लिए पुराने भवन नीलामी के बाद खाली पड़ी जगह चिन्हित किया गया है।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश द्विवेदी, डीसी निर्माण गौरव पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद, रामअवध, बृजेश, प्रदुम्न, अरुण, पवन, सोमारी देवी, रामसेवक, महेंद्र, रमेश, कौशल्या देवी, विनोद लाल, इंद्रवासी देवी, अतवारी, तारा, विकास, अमित, उपेंद्र, नीरज आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS की 100 सीटों पर होगा दाखिला, नेशनल मेडिकल कमीशन से मिला मंजूरी 

कुशीनगर : प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक रूप से जानकारी दिया है कि प्रदेश में MBBS की सीटों में 950 सीटों का बढ़ोतरी हुआ है तथा सत्र: 2024-25 में दाखिला भी मिलेगा।

जिसमे जनपद कुशीनगर भी शामिल है जिले के नव निर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने 100 सीटों के लिए मंजूरी दे दी है।

अब इस 2024-25 सत्र में प्रवेश के साथ ही पढाई हो शुरू हो सकेगा।

पीड़ित परिवार को मदद के लिए आगे आए समाजसेवी

कुशीनगर– समाज अगर चाह दे तो कोई गरीब परिवार अपने आपको असहज महसूस नहीं करेगाl कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया के हरपुर माफी टोला कुंवर छपरा में 7 अप्रैल को जर्जर मकान गिरने से एक ही परिवार के दो भाई का निधन हो गया था जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गए थे।

मृतक शंभू के 6 लड़कियों में पांच अविवाहित हैं, जबकि मृतक प्रभु के दो अविवाहित लड़की व एक 8 वर्षीय लड़का हैl परिवार में आफत का पहाड़ टूट रहा था।

ऐसे वक्त में गांव का ही पवन गोरखपुरी जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र है, जो अपने स्तर से परिवार के लिए मदद अभियान चलाया।

मदद अभियान में लोग बढ़ चढ़कर आगे आए, जिससे इस अभियान से लगभग 38 हजार रूपये एकत्रित हुआl जिसको मृतक के पिता शंकर को सुपुर्द कर दिया गयाl

पवन गोरखपुरी का कहना है कि गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।

हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को गरीबों और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिएl

इस मौके पर राजू मौर्य, मोहन गुप्ता, रामसेवक उर्फ विधायक, विजेंद्र कुमार, सोमनाथ, विशम्भर मौर्य, सोनू मौर्या, अमित कुमार, सचिन, उपेंद्र, रामदेव, अमर, पप्पू मौर्य, चंद्रभान, राम विलास इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कुशीनगर में दुःखद हादसा : 06 बेटियों के पिता की घर की छत गिरने से मौत

रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर माफ़ी गांव में एक बेहद ही दुखद घटना घटी है। जहां पुराने घर की छत तोड़ने के दौरान, छत गिरने से 06 बेटियो के पिता की मौत हो गई। वही अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव के शंकर व उनके पुत्र शंभू और प्रभु पुराने घर की छत तोड़ने का कार्य कर रहें थे तभी छत की दीवार गिरने से तीनों दब गए।

चिखपुकार सुनकर आस पास के लोगों ने किसी तरह निकाला लेकिन हादसे में शंभू की मौत हो गई वहीं 02 अन्य लोग घायल हुए है जिनका ईलाज जारी है।

वही इस घटना से पूरे इलाके में शोक है बेटियों के रोने से सभी लोगों की आंखें नम हो जा रही है।

Kushinagar News: नाम व पहचान छुपाकर कर रहा था शादी, नकली जेवरात से खुली पोल

कुशीनगर: जिले में युवक द्वारा अपनी वास्तविकता पहचान छुपा कर दुसरे धर्म की लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी के लिए युवती के घर वालों को मनाया।25 फरवरी को अकेले बारात लेकर पहुंच भी गया। रस्म के दौरान जब उसके द्वारा दिए गए जेवर को परिजनों को शक हुआ की जेवर नकली है।

तब उन्होंने सख्ती किया तब इसने अपना वास्तिविकता उजागर किया की मैं आर्यन नही तबरेज आलम हु। यह सुन परिजन सकते में आए और युवती के पिता ने स्थानीय थाने अहिरौली बाजार पर प्रकरण पर तहरीर दिया तथा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तरबेज़ को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

Kushinagar News: देश व विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहें गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Kushinagar News: देश व विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहें गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कुशीनगर में युवक से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर चार गिरफ्तार

जिले के रामकोला थाने के रामपुर भाठ गांव में एक युवक के साथ आधा दर्जन युवकों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने और ठंडे पानी में खड़ा करने की सजा देने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

जिसका विडियो मारपीट करने वाले युवकों में से ही बनाया गया और वायरल किया गया। विडियो सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस से जांच और कार्यवाही का मांग किया।

वही पीड़ित के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मारपीट में शमिल चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पुष्टि एसीपी कुशीनगर रितेश सिंह ने जारी बयान में बताया।

पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, पशु तस्कर के पैर में लगी गोली

कुशीनगर : बीती शाम को जिले के तरया सुजान थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ घटना हुईं है। जिसमे एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी, और दो अन्य को गिरफ्तार करने में पुलिस बल को कामयाबी मिली।

पुलिस को उनके पास से 1 अवैध तमंचा, कारतूस बरामद भी बरामद हुआ है।