Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार अहिरौली बाजार Kushinagar News: नाम व पहचान छुपाकर कर रहा था शादी, नकली जेवरात...

Kushinagar News: नाम व पहचान छुपाकर कर रहा था शादी, नकली जेवरात से खुली पोल

0
121

कुशीनगर: जिले में युवक द्वारा अपनी वास्तविकता पहचान छुपा कर दुसरे धर्म की लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी के लिए युवती के घर वालों को मनाया।25 फरवरी को अकेले बारात लेकर पहुंच भी गया। रस्म के दौरान जब उसके द्वारा दिए गए जेवर को परिजनों को शक हुआ की जेवर नकली है।

तब उन्होंने सख्ती किया तब इसने अपना वास्तिविकता उजागर किया की मैं आर्यन नही तबरेज आलम हु। यह सुन परिजन सकते में आए और युवती के पिता ने स्थानीय थाने अहिरौली बाजार पर प्रकरण पर तहरीर दिया तथा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तरबेज़ को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

admin

Advertiseing

NO COMMENTS