Home Blog Page 69

गन्ने के खेत मे मिला महिला का शव,तरयासुजान थाना क्षेत्र का मामला

कुशीनगर : शुक्रवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले कोटवा गुलाबराय गांव में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के किनारे एक गन्ने के खेत से महिला का शव मिला है।

खेत की तरफ गये ग्रामीणों ने महिला का शव देख पुलिस को सूचना दिया है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

वही महिला का खेत मे शव की ख़बर इलाके में फैलने पर भारी भीड़ जुटी।

वही अभी ख़बर लिखे जाने तक महिला की पहचान की कोई ख़बर नही है।

शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, फिर मारपीट व बाल काटकर युवती को भगाया

कुशीनगर : सेवरही थाना क्षेत्र के युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा।

फिर अब उसके साथ मारपीट कर उसके बाल काटकर अपने घर से भगा दिया।और जब अपनी आपबीती लेकर सेवरही थाने पहुँची तो वहाँ भी केवल उसका वीडियो बयान लेकर थाने से भगा देने का आरोप युवती ने लगाया है।

मामला मीडिया में आने के बाद अब पुलिस इस मामले में प्रकरण पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कह रही है।

वही थाने में पीड़िता को फर्स पर बैठा और पुलिस कर्मी द्वारा अपने कुर्सी पर बैठ  बयान रिकॉर्ड करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिस पर कुछ भी कहने से पुलिस बचती नजर आ रही है।

कुशीनगर में कोरोना से 20वी मौत,72 नये मामले आये सामने

कुशीनगर : गुरुवार को कुशीनगर में कोरोना से एक और मौत के साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा 20 पहुँच गया।

मृत व्यक्ति कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर उर्फ हरैया के बृजमोहन(75) थे।

वही 72 नये कोरोना के मामले भी सामने आये है जिनमे पडरौना के 15,सुकरौली के 07,हाटा के 05,खड्डा 07,मोतीचक 08,तमकुही के 04,कुबेरस्थान तथा सेवरही के 03-03 प्रमुख है।और अन्य ब्लॉकों में 01 से 02 मामले है।

  • अब तक कुल मामला : 2730
  • इलाज से स्वस्थ : 1929
  • कोरोना से मौत : 20
  • एक्टिव मरीज : 789

 

कुशीनगर में कोरोना मामलों की बढ़ोतरी जारी, नये मामलों में 65 की बढ़ोतरी,एक और मौत

कुशीनगर : बुधवार शाम आये कोरोना जांच रिपोर्ट में 65 नये मामले आये इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 2658 तक पहुँच गया है।

वही कोरोना से जिले में एक और मौत हुई है जिनका नाम सुदामा शाह(80) निवासी जय प्रकाश नगर,पडरौना, जिनका इलाज जिला अस्पताल के कोविड L2 अस्पताल में  चल रहा था। अब तक करोना से मौत आकड़ा 19 पहुँच चुका है। 

ब्लॉक वार आई रिपोर्ट देखें

  • दुदही – 02
  • कसया – 10
  • फाजिलनगर – 10
  • नेबुआ – 01
  • पडरौना – 02
  • सुकरौली – 07
  • हाटा – 05
  • खड्डा – 11
  • मोतीचक – 02
  •  तमकुही – 04
  • विशुनपुरा – 06
  1. अब तक कुल मामला : 2658
  2. वर्तमान में एक्टिव मरीज : 756
  3. इलाज से स्वस्थ हुए : 1883
  4. कोरोना से कुल मौत : 19

ऑटो और पिकअप की आमने सामने भिड़त में 03 की मौत,नेबुआ-नौरंगिया का मामला

कुशीनगर : बुधवार को नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा में आमने सामने की भिड़ंत में ऑटो सवार 02 लोगों और पिकअप ड्राइवर की मौत हो गयी है।

वही आधा दर्जनों लोग इसमें घायल बताये जा रहे है जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया वही मृत लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि एक ऑटो सवारी भर लीलाधर छपरा के पास पहुँचे थे कि दूसरे तरफ से आ रहे पिकअप से आमने सामने जोरदार टक्कर हुई।

जिससे ऑटो में सवार दो सवारियों और पिकअप ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी वही अन्य घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है।

 

कुशीनगर में कोरोना के 103 नये मामले,हाटा क्षेत्र से 15 मामले

0

कुशीनगर : मंगलवार को कुशीनगर में 103 कोरोना नये संक्रमित मिले वही 95 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे।

  •   कसया – 13
  • फाजिलनगर – 01
  • नेबुआ-नौरंगिया – 08
  • पडरौना – 04
  • सुकरौली – 14
  • हाटा – 15
  • कुबेरस्थान – 12
  • रामकोला – 08
  • खड्डा – 08
  • मोतीचक – 05
  • कप्तानगंज – 04
  • सेवरही – 02
  • अन्य – 09

 

अब तक कुल मामले : 2593

अब तक स्वस्थ हुये लोग : 1859

एक्टिव मरीज : 716

कोरोना से मौत : 18

गुमशुदा हुये लड़के को पुलिस ने सकुशल बरामद किया,02 दिन पूर्व अचानक हुआ था गायब

कुशीनगर : कप्तानगंज पुलिस द्वारा मंगलवार 23 अगस्त को गुमशुदा लड़के को सकुशल 36 घण्टे के अन्दर बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

मामला थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.08.20 को  नेमा देवी पत्नी सुभाष साकिन वार्ड न0 14 हरिहरनाथ उत्तरी कस्वा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर द्वारा अपने लड़के के गुम होने की सूचना दी गयी थी।

जिसके संबंध में पुलिस द्वारा तत्काल गुमसुदगी दर्ज कर लड़के की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।

जिसके क्रम में थानाध्यक्ष कप्तानगंज संजय कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर गुमशुदा वीरु उर्फ भगेलू पुत्र सुबाष सा0 वार्ड न0 14 हरिहरनाथ उत्तरी कस्वा

थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर उम्र 18 वर्ष को मंगलवार 25 अगस्त को रेलवे ढाला निकट सुबाष चौक कस्बा कप्तानगंज से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 श्री महेन्द्र यादव थाना कप्तानगंज,का0 अश्वनी यादव,म0का0 बन्दना खरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू

0

कुशीनगर : मंगलवार को कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी व एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी एके द्विवेदी ने संयुक्त रूप से वैदिक रीतिरिवाज से भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण के लिये केंद्र सरकार ने 26 करोड़ रूपये जारी किये है।

तथा इसका निर्माण काम का टेंडर मुम्बई की वेस्टर्न आउटडोर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला है।

अभी नई टर्मिनल बिल्डिंग के काम पूरा होने तक वैकल्पिक व्यस्था के तहत पुराने टर्मिनल बिल्डिंग का रेनोवेट का भी तेजी से चल रहा जो आख़री चरण में है। जिससे कि जल्द से जल्द उड़ान शुरू किया जा सके।

भूमि पूजन में बैठे जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी

कब से होगी उड़ान – कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान कब से शुरू होगी इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा अभी नही हुई है।

लेकिन मीडिया जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत कर काम पूरा होने के समय और सरकार के निगरानी को देखते हुये उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर तक जरूर उड़ान से संबंधित खुशखबरी मिल सकती है।

 

कुशीनगर में कोरोना से 02 की मौत,64 नये मामले सामने आये

0

कुशीनगर : सोमवार को कुशीनगर में 64 कोरोना नये संक्रमित मिले वही 02 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी जिनमे एक महिला व पुरूष शामिल है।

कोरोना से 02 लोगों की मौत में एक कुबेरस्थान निवासी हुलिया देवी व कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के रामकोला निवासी सदानन्द की मौत हो गई।

दोनों लोग जिला अस्पताल के L2 कोरोना अस्पताल में भर्ती थे।इन लोगों को लेकर अब तक जिले में कोरोना से 18 लोग की मौत हो चुकी है।

वही नये 64 संक्रमितों की ब्लॉक रिपोर्ट देखें

  • सुकरौली 01
  • कसया -06
  • दुदही – 11
  • फाजिलनगर – 03
  • नेबुआ-नौरंगिया – 02
  • मोतीचक – 01
  • विशुनपुरा – 03
  • हाटा – 02
  • कुबेरस्थान – 08
  • तमकुहीराज – 06
  • कप्तानगंज – 01
  • रामकोला – 14
  • खड्डा – 02
  • अन्य : 02**

अब तक कुल मामले : 2490

अब तक स्वस्थ हुये लोग : 1764

एक्टिव मरीज : 708

कोरोना से मौत : 18

एयर चीफ मार्शल ने किया आईएएफ मोबाइल एप्लिकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारंभ

दिल्ली : वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में 24 अगस्त, 2020 को वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘माय आईएएफ’ (MY IAF) का शुभारम्भ किया। 

यह एप्लीकेशन सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से विकसित किया गया है।

यह मोबाइल एप्लीकेशन भारतीय वायु सेना(आईएएफ) में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरियर संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करेगा।

ऐप का उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप आईएएफ में अधिकारियों और एयरमैन दोनों के लिए चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और भत्तों आदि के विवरण के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है। 

यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है।

यह आईएएफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गेम से जुड़ा है। यह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के इतिहास और इसकी वीरता की कहानियों की झलक भी प्रदान करेगा।