Sunday, September 8, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकच्ची शराब के खिलाफ चली पुलिस की सख्ती

कच्ची शराब के खिलाफ चली पुलिस की सख्ती

पटहेरवा, कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पखिहवा उर्फ करजहां में स्थित एक ईंट-भट्ठे पर पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी कर भारी मात्र में कच्ची शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं भट्ठा मालिक सहित चार व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया है। उक्त भट्ठा बिहार सीमा पर स्थित है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त भट्ठे से कच्ची शराब बनाकर बिहार भेजा जाता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह चौकी इंचार्ज समउर रामचंद्र यादव व एसआई अर¨वद कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबिल अजय तिवारी, राम बेलास यादव, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव आदि के साथ छापेमारी किया गया तो उक्त भट्ठे पर भारी मात्र में कच्ची शराब बरामद हुई तथा दो भट्ठियां, नौसादर, यूरिया के साथ करीब पांच ¨क्वटल लहन पुलिस मौके पर ही नष्ट कर दिया। मौके से सौ लीटर कच्ची शराब बरामद किया वही अभियुक्त अरुण कुमार यादव निवासी बरई पट्टी थाना पटहेरवा, अजीत उराव पुत्र धर्मेंद्र उराव निवासी बिजू वाड़ा व गुड्डू अंसारी पुत्र असफाक अंसारी निवासी साकिम पिपरा कनक मजार टोला थाना पटहेरवा को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि जनता मार्का ईंट-भट्ठा मालिक श्रीनिवास मिश्र के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि भट्ठा मालिकों के संलिप्तता से ही भट्ठे पर दारू का निर्माण हो रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular