Thursday, April 25, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौनाकुशीनगर में फसे उत्तराखण्ड निवासियों के लिये बड़ी ख़बर,पडरौना से जायेगी बस…

कुशीनगर में फसे उत्तराखण्ड निवासियों के लिये बड़ी ख़बर,पडरौना से जायेगी बस…

कुशीनगर : अगर आप उत्तराखण्ड प्रदेश के निवासी है और कुशीनगर जनपद में फसे है तो आपके लिये बड़ी राहत की ख़बर है।

क्योंकि 2 जून को पडरौना रोडवेज डिपो से बस यहाँ से प्रस्थान करेगी।इसके लिये आपको जिले के किसी भी एसडीएम कार्यालय या अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका या नगर पंचायत के कार्यालय में अपना पंजीकरण अवश्य 2 जून के पहले अवश्य कराये।

इस समंध में एडीएम विंध्यवासिनी राय ने जिले के सभी एसडीएम व नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है।

कृपया उपरोक्त विषय के संबंध में प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, लखनऊ के पत्र संख्या-26 पी०एस० कैम्प/उमण्यांअभि०/उत्तराखण्ड संचा0/2020 दिनांक 20.05.2020 की संलग्न छाया प्रति अवलोकन करने का कष्ट करें।

जिसके अन्तर्गत मुजफ्फरनगर (बस स्टेण्ड) य बरला में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को भेजने एवं लाने कलेक्शन सेण्टर बनाया गया है।

उक्त दाना कलेक्शन सेंटर पर दोनो राज्यों की तरफ से 30-30 बसे लायी जायेगी। जहाँ से दोनो तरफ से श्रमिका का सम्बन्धित राज्य की बसों द्वारा गन्तव्य स्थल पर पहुँचाया जायेगा।

इस सम्बन्ध में कोविड-19 के सुरक्षा मानक, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन आदि का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया है। जनपद कुशीनगर से दिनांक

02.06.2020 को पडरौना बस स्टेशन, पडरौना बस रवाना की जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

अतः उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि आपके तहसील एवं नगर क्षेत्र में उत्तराखण्ड के निवासी व्यक्ति जो लॉक डाउन में जनपद कुशीनगर में फँस गये है।

और उत्तराखण्ड अपने निवास स्थान जाना चाहते हो, तो अपने अपने तहसील व नगर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराकर उनका पंजीयन करके उसकी सूची अधोहस्ताक्षरी एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, परिवहन, पडरौना डिपो, पडरौना को तीन दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

तथा उत्तराखण्ड के व्यक्तियों को यह भी सूचित करें कि दिनॉँक 02.06.2020 को पूर्वान्ह 10:00 बजे पडरौना बस स्टेशन, पडरौना में उपस्थित हो इसका वृहद रूप से प्रचार-प्रसार कराया जाय, ताकि कोई छूटने न पावें।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular