Advertiseing
Home अन्य शीला दीक्षित हो सकती है, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सीएम पद...

शीला दीक्षित हो सकती है, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार

0
386

sheila-dikshit-pti_650x400_81467713469_636040977709736888

दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस ने अपनी वरिष्ठ नेता और तीन कार्यकाल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को चुना है, और पार्टी सूत्रों के अनुसार इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार शाम तक की जाएगी।

कुछ हफ्ते पहले तक 78-वर्षीय शीला दीक्षित इस सोच से मुब्तिला लग रही थीं कि उत्तर प्रदेश जाना हारी हुई बाज़ी खेलने जैसा होगा और उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा भी दिया था। लेकिन पिछले सप्ताह  एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह वही करेंगी, जैसा पार्टी का अनुरोध होगा।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS