दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस ने अपनी वरिष्ठ नेता और तीन कार्यकाल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को चुना है, और पार्टी सूत्रों के अनुसार इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार शाम तक की जाएगी।
कुछ हफ्ते पहले तक 78-वर्षीय शीला दीक्षित इस सोच से मुब्तिला लग रही थीं कि उत्तर प्रदेश जाना हारी हुई बाज़ी खेलने जैसा होगा और उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा भी दिया था। लेकिन पिछले सप्ताह एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह वही करेंगी, जैसा पार्टी का अनुरोध होगा।