Saturday, December 21, 2024
Homeकुशीनगर समाचारवाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में,शराब साहित साजो सामान बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में,शराब साहित साजो सामान बरामद

sharb

कुशीनगर:कसया थाना व स्वाट टीम को रविवार दोपहर को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली।मिली जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में जनपद कुशीनगर स्वाट टीम व कसया पुलिस द्वारा वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान कसया के तरफ से आते हुए तेज रफ्तार से एक डी0सी0एम0 को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस को छका-कर भागना चाहा लेकिन स्वाट टीम की सतर्कता व तेजी से उसे बरवा जंगल के पास के पास समय करीब 12.10 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये डी0सी0एम0 पर दो व्यक्ति बैठे थे, जो गाड़ी से कूदकर भागना चाहे लेकिन पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गाड़ी में ही पकड़ लिया गया, जिसमें से एक ने अपना नाम राधेश्याम गिरी पुत्र कैलाश गिरी सा0 पन्देवरी थाना कटया जनपद गेपालगंज बिहार बताया, दूसरा व्यक्ति गाड़ी चालक अपना नाम राजू यादव पुत्र रमेश यादव सा0 राप्तीनगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर बताया।

गाड़ी की तलासी से छोटे डी0सी0एम0 पर लदे माल को खोलकर देखने पर,  पिछे के भाग में पांच बोरा ब्रान जो जानवर को खिलाया जाता है, के पिछे गत्तों के पेटियों में देशी शराब लदे थे। तथा बगल में एक नीले रंग के 200 लीटर के प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 20 लीटर मिलावटी स्प्रीट व एक बोरे में लगभग 20 किग्रा0 यूरिया व 10 किग्रा0 नौसादर बरामद हुआ।पुलिस द्वारा डीसी0एम0 पर लदे माल को गिनवाया गया तो कुल 188 पेटी देशी झूम शराब 200 मिली0 कुल 8272 शीशी शराब बरामद हुआ, गाड़ी डी0सी0एम0 का भी अभियुक्तों के पास कोई प्रपत्र नहीं है दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर व बरामद शराब को पुलिस ने कब्जे में लिया। बरामद शराब की कुल कीमत बाजार में लगभग 5,00,000 रुपये व बरामद वाहन की कुल कीमत लगभग 5,00,000 रुपये है। उक्त सन्दर्भ में बरामदगी के आधार पर थाना कसया पर मु0अ0सं0- 433/16 धारा- 60/62/63 आबकारी अधिनियम व 419/420/272 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया। उक्त बरामद देशी शराब झूम तनु सादा 200 मिली0 रेडिको खेतान लिमिटेड बरेली रोड रामपुर उ0प्र0 की निर्मित की हुई है।

बरामद करने वाली टीम में सुजीत कुमार राय (प्र0नि0 स्वाट), नवीन कुमार सिंह (उ0नि0 स्वाट), राकेश सिंह (उ0नि0 कसया) मय हमराह, कां0 रणविजय सिंह (स्वाट टीम), कां0 रामभरेसे यादव (स्वाट टीम),कां0 अतीश कुमार (स्वाट टीम), कां0 रणजीत यादव (स्वाट टीम)

सौ० pro सेल कुशीनगर

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular