कुशीनगर :पडरौना उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति को डिजिटलाइज करने व सुविधापूर्ण बनाने के लिए बायोमैट्रिक प्रणाली का शुभारंभ एक सादे समारोह में शुक्रवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक व पूर्व गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने फीता काटकर करते हुए कहा कि इससे सबको सुविधा रहेगी। यह प्रक्रिया पहली सितंबर से लागू होगी और उपस्थिति भी इसी से होगी।