Monday, December 23, 2024
Homeकुशीनगर समाचारUNPG पडरौना में शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लाग्

UNPG पडरौना में शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली लाग्

कुशीनगर :पडरौना उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति को डिजिटलाइज करने व सुविधापूर्ण बनाने के लिए बायोमैट्रिक प्रणाली का शुभारंभ एक सादे समारोह में शुक्रवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रबंधक व पूर्व गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने फीता काटकर करते हुए कहा कि इससे सबको सुविधा रहेगी। यह प्रक्रिया पहली सितंबर से लागू होगी और उपस्थिति भी इसी से होगी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular