कुशीनगर:कसया थाना के सेमरा धुसी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी तथा वहा से भारी मात्रा में शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामान बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखबिर सूचना पर ग्राम सेमरा घुसी मे अबैध शराब का कारोबार करने का पता चलने पर पुलिस ने दबिस देकर दस इम रेफ्टिफाईड स्प्रीट,. 50-50 लीटर की दो जरिकैन अपमिश्रित शराब,. बिभिन्न ब्रांड के रैपर/होलोग्राम, cलास्टिक की खाली शीशी अन्य बरामद की गयी। तथा दो मुख्य अभियुक्त अमरनाथ कुशवाहा पुत्र मुखलाल प्रसाद वर्मा साप्0 सेमराधुसी थाना कसया जनपद कुशीनगर 2-मुखलाल प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 विक्रम वर्मा सा0 सेमराधुसी थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में मु०अ०सं० 579/16 धारा 419,420,467,468,471,255,259,272 IPC व 60/62 आबकारी अधि० एव 53/64 कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में SO विनय कुमार पाठक , उ0नि0 रामसुभाष प्रसाद , का0 संजय सिंह ,का0 मोहन लाल भारती , का0 बृजेश कुमार गोड अन्य थे।