कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने मालखानों में लावारिस व मोटर अधिनियम के अन्तर्गत कई वर्षो से निरुध्द वाहनों का यथाशीघ्र नियमानुसार निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में आज दिनांक 04.07.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व सीओ तमकुहीराज के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिलदेव चौधरी,
उपजिला मजिस्ट्रेट तमकुहीराज व थाना तरया सुजान के अधिकारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति में थाना तरया सुजान पर विगत वर्षो से लवारिश छोटे-बड़े कुल 15 वाहनों की नीलामी की गयी जिससे कुल 5,70000/- रु0 (पांच लाख सत्तर हजार रूपये) की आय प्राप्त हुई।