कुशीनगर-पडरौना डिपो की तरफ से पडरौना से कानपूर तक नयी एसी बस की शुरुआत मंगलवार को डिपो के एआरम ने फीता काटकर रवाना किया.
रिपोर्ट के अनुसार पडरौना डिपो ने नयी एसी बस जो पडरौना से कानपुर तक जाएगी पडरौना डिपो से प्रत्येक सुबह 8:30 बजे कानपूर के लिये रवाना होगी तथा कानपुर से रात में 8:30 से चलकर पडरौना पहुचेगी.