कुशीनगर:मंगलवार को पुलिस अधीक्षक भारत सिंह ने पडरौना कोतवाली में सदर क्षेत्र के सभी थानों का अर्दली रुम कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये,प्रेस नोट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पडरौना कोतवाली में सदर क्षेत्र के जिसमे को० पडरौना,महिला थाना,जटहा बाजार,कुबेरस्थान थाना शामिल थे,
पुलिस अधीक्षक ने सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा की सभी प्रकार के मामलो में जैसे गिरफ्तारी,विवेचना,लंबित मामला,शिकायत जो 6 माह से पड़े है उन्हें सही तरीके से 7 दिन के अन्दर पुरा करे, तथा गैर जमानती वारंट में अभिउक्त को तत्काल कारवाही की जाये इसी तरह अवैध हथियार की बरामदगी,व लाइसेंस हथियारो की जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की जाये.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केन्द्रों की जाच चुनाव में गडबडी कर सकने वाले व्यक्तियों को चिनित कर सख्त कारवाही करे.